SSC CGL Exam 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की CGL परीक्षा आज देशभर के कई सेंटरों पर आयोजित हुई, लेकिन कई जगहों पर भारी गड़बड़ी देखने को मिली। हजारों स्टूडेंट्स सेंटर पर समय पर पहुंचने के बावजूद एग्जाम नहीं दे पाए। गुरुग्राम के एक बड़े सेंटर पर सर्वर डाउन हो गया और कई घंटों तक स्टूडेंट्स को बाहर इंतजार करना पड़ा। हालात इतने बिगड़ गए कि छात्रों ने सेंटर मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की।
📍 किन-किन जगह पर एग्जाम में गड़बड़ी हुई?
- गुरुग्राम:
MM सेंटर पर सर्वर फेल होने से पूरे दिन का एग्जाम कैंसिल करना पड़ा। - जम्मू:
टेक्निकल दिक्कतों की वजह से आज का एग्जाम अचानक रद्द कर दिया गया। - जयपुर:
एक सेंटर पर परीक्षा ही नहीं हो सकी, पुलिस को हालात संभालने के लिए बुलाना पड़ा।
🗣 SSC चेयरमैन का बयान
NDTV से बात करते हुए SSC चेयरमैन एस. गोपालकृष्णन ने कहा:
“आज देशभर में 227 सेंटर पर एग्जाम हुआ और 215 सेंटर पर सब कुछ सही रहा। लेकिन गुरुग्राम के एक बड़े सेंटर में मैनेजमेंट और टेक्निकल दोनों दिक्कतें थीं, इसलिए वहां का एग्जाम रद्द करना पड़ा। अगले 10 दिनों में NCR और दिल्ली में नए सेंटर अलॉट कर दिए जाएंगे।”
उन्होंने साफ कहा कि आधिकारिक कैंसलेशन नोटिस सिर्फ SSC ही जारी करेगा, न कि कोई लोकल सेंटर।
🎤 छात्रों का क्या कहना है?
NDTV से बात करते हुए अभिषेक नाम के छात्र ने बताया –
“मेरे सेंटर का एड्रेस एग्जाम से 2 दिन पहले बदल दिया गया। मैं समय पर पहुंचा लेकिन एग्जाम के दौरान स्क्रीन बार-बार ब्लैंक हो रही थी। लगभग 8-10 बार लॉगिन करना पड़ा। आखिर में सर्वर डाउन हो गया और सभी शिफ्ट कैंसिल कर दी गई।”
🔄 यह पहली बार नहीं है
यह पहली बार नहीं है जब SSC एग्जाम में गड़बड़ी हुई हो। पहले भी SSC स्टेनोग्राफर एग्जाम और SSC Phase 13 में बड़े पैमाने पर टेक्निकल गड़बड़ियां हुई थीं। उस समय दिल्ली के जंतर-मंतर पर छात्रों को प्रदर्शन करना पड़ा था, जिसके बाद आयोग को 60,000 स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम दोबारा करवाना पड़ा था।
📢 चेयरमैन का आश्वासन
SSC चेयरमैन ने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे हालात दोबारा न हों और एग्जाम फेयर तरीके से आयोजित हो। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार पेपर में “गलत प्रश्न” या “क्वालिटी इश्यू” जैसी समस्या नहीं है।