IOS 26 Launch Date: 15 सितंबर से iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा नया अपडेट

Apple ने अपने “Awe Dropping Event” (9 सितंबर) में जहां नए iPhone 17 सीरीज़ और iPhone Air पेश किए, वहीं कंपनी ने iOS 26 की लॉन्च डेट भी ऑफिशियली अनाउंस कर दी है।

Apple के मुताबिक, iOS 26 सोमवार, 15 सितंबर 2025 से पब्लिक के लिए फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध होगा।

iOS 26 में क्या होगा खास?

  • Apple का दावा है कि नया अपडेट “apps और system experiences को ज्यादा expressive और delightful बनाएगा।”
  • Apple Intelligence फीचर्स को अपग्रेड किया गया है।
  • अब मिलेगा Live Translation का एक्सपैंडेड वर्जन।
  • Visual Intelligence में भी बड़ा बदलाव – अब यूज़र्स स्क्रीनशॉट लेकर सीधे सर्च कर पाएंगे।

iOS 26 की घोषणा कब हुई थी?

Apple ने iOS 26 की नई naming scheme और design का ऐलान पहली बार Worldwide Developers Conference (WWDC) 9 जून को किया था।

iPhone लॉन्च के साथ iOS अपडेट

  • iPhone 17 सीरीज़ और नया iPhone Air भी इसी इवेंट में लॉन्च हुए।
  • प्री-ऑर्डर: 12 सितंबर 2025 से
  • मार्केट में उपलब्ध: 19 सितंबर 2025 से

Leave a Comment