अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। इस बार Flipkart Big Billion Days 2025 Sale में Google Pixel 9 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिलने वाली है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Pixel 9 का 12GB + 256GB वाला मॉडल ₹79,999 से घटकर सिर्फ ₹39,999 में मिलेगा। यानी पूरे ₹40,000 की सीधी बचत!
सेल की तारीखें:
- 23 सितंबर से सेल शुरू होगी
- Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 22 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस मिल जाएगा।
Google Pixel 9: क्या है खास?
- डिस्प्ले: 6.3-इंच FHD+ OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2700 निट्स ब्राइटनेस
- प्रोसेसर: Google Tensor G4 – तेज परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग
- बैटरी: 4,700mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग + वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
- कैमरा:
- 50MP मेन कैमरा (OIS के साथ)
- 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा
- 10.5MP फ्रंट कैमरा
- कलर ऑप्शन्स: Peony, Porcelain, Obsidian और Wintergreen
क्यों है ये डील बेस्ट?
Pixel 9 हमेशा से अपनी कैमरा क्वालिटी और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के लिए फेमस रहा है। अब जब इसका दाम सीधा आधा हो गया है, तो यह डील मिस करना मुश्किल है।