सोशल मीडिया पर इन दिनों Google Gemini का “Nano Banana Saree Trend” खूब वायरल हो रहा है। लोग अपनी फोटोज़ को Gemini पर अपलोड करके उन्हें विंटेज साड़ी लुक में बदल रहे हैं। लेकिन अब एक महिला का अनुभव इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
इस महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने बताया कि Gemini ने उसकी फोटो को एडिट करने के बाद कुछ ऐसा दिखा दिया जो उसे बेहद “Creepy” लगा।
महिला ने क्या कहा?
महिला ने कहा –
“मैंने Gemini पर अपनी साड़ी वाली फोटो जनरेट की और उसमें मुझे कुछ बहुत अजीब लगा। Gemini ने मेरी बॉडी पर एक तिल दिखाया जो सच में मेरी बॉडी पर है लेकिन मेरी फोटो में दिखाई भी नहीं दे रहा था। यह बहुत डरावना है। मैं सबको कहना चाहती हूँ कि सोच-समझकर अपनी फोटो सोशल मीडिया या AI पर अपलोड करें।”
इंटरनेट पर हंगामा
यह वीडियो 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं।
कुछ लोगों ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है –
- किसी ने लिखा – “मेरे टैटू भी AI इमेज में आ गए जो मेरी फोटो में दिख ही नहीं रहे थे।”
- एक अन्य यूज़र ने कहा – “Google और Gemini हमारे अपलोड किए गए फोटो-वीडियो से डाटा लेकर इसे और रियलिस्टिक बनाते हैं।”
कई लोगों ने इसे प्राइवेसी के लिए खतरा बताया, तो कुछ ने कहा कि यही तो AI की ताकत है – यह आपके ऑनलाइन डिजिटल फुटप्रिंट को इस्तेमाल करके और डिटेल्ड इमेज बनाता है।
Gemini Nano Banana क्या है?
Gemini Nano Banana, Google Gemini ऐप में इंटीग्रेटेड AI-आधारित इमेज एडिटिंग फीचर है।
- यह पहले 3D स्टाइल वाली एडिट्स के लिए वायरल हुआ था
- अब इसका साड़ी एडिट ट्रेंड Instagram और X (Twitter) पर धूम मचा रहा है
- लोग इसे मूडबोर्ड, विंटेज फोटोशूट और क्रिएटिव रीइल्स बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं